https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

चचाई बाजार में अवैध ई-टिकट बेचने के मामले में दो गिरफ्तार, 37 नग टिकट जब्त

दो अलग अलग स्थानों पर रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई

अनूपपुर रेलवे सुरक्षा बल गुप्तचर शाखा ने चचाई स्थित दो अलग अलग स्थानों पर ई-टिकट के अवैध व्यापार से जुड़े दुकानों में छापामार कार्रवाई की। जिसमें 37 नग ई-टिकट सहित उपयोग में आने वाली सामग्रियों को जब्त किया। आरपीएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को जबलपुर न्यायालय पेश किया। रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि 11 फरवरी की शाम को चचाई बाजार में अभियान चलाते हुए अवैध रूप से रेल ई-टिकट के कारोबार से जुड़े 33 वर्षीय सुनील कुमार गुप्ता पिता राम खिलावन गुप्ता वार्ड क्रमांक 20 मुख्य बाजार चचाई को पकड़ा गया, पूछताछ में 2 नग निजी आईडी से कुल 21 नग एवं एजेंट आईडी से 10 नग रेलवे ई-टिकट की प्रति पाई गई। इसकी कुल कीमत 27 हजार 59 रूपए आंकी गई। साथ ही 7 नग आगामी टिकट कीमत 4090 रूपए एवं 24 नग यात्रा की गई टिकट कीमत 22 हजार 969 रूपए। रेलवे पुलिस बल ने दुकान से 1 कम्प्यूटर,1 नग  प्रिंटर, 1 कीबोर्ड, 1 सीपीयू, 1 नग मोबाइल को जब्त किया। वहीं दूसरी कार्रवाई 35 वर्षीय माधव सोनी पिता स्व.नंद किशोर सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 6 पहाड़ी कॉलोनी चचाई से 3 नग निजी आईडी से 16 नग एवं एजेंट आईडी 10 नग रेलवे इ-टिकट जिसकी कुल कीमत 25 हजार 697 रूपए पकड़ा गया। रेलवे सुरक्षा बल ने दुकान से 1 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 1 नग एजेंट आईडी डोंगल, 1 मोबाइल, नगदी 500 रूपए जब्त किए गए । कार्रवाई मे प्रधान आरक्षक अमरेन्द्र सिंह, आरक्षक पीके मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...