जितेन्द्र मिश्रा
अनूपपुर। दो-तीन माह पूर्व दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस से एक व्यक्ति के जेब से
मोबाइल एवं दस हजार नगद चोरी के आरोप में मुखबिर की सूचना पर रेसुब गुप्तचर शाखा,शा.रेलवे
पुलिस चौकी संयुक्त कार्यवाही करते हुए 32 वर्षीय लवलेश प्रसाद चंद्रवंशी पुत्र
ऋषि लाल चंद्रवंशी निवासी थाना राजेंद्रग्राम ग्राम बरबसपुर को गिरफ्तार करते हुए 11
फरवरी को न्यायालय में पेश किया जहां से जेन भेज दिया गया।
घटना 17 नवम्बर 2019 को गाड़ी
क्रमांक 18241 दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन की जनरल बोगी से कीमती मोबाइल एवं 10 हजार
नगदी चोरी की घटना की शिकायत पर निरीक्षक, रेसुब/अपराध गुप्तचर शाखा एवं उप
निरीक्षक, शा. रेलवे पुलिस चौकी अनूपपुर सी.ड़ी.आर. एवं मुखबीर की सूचना
की पर अपने-अपने बल के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना राजेंद्रग्राम ग्राम
बरबसपुर पोस्ट करौधी निवासी लवलेश प्रसाद चंद्रवंशी से पूछताछ पर करीब दो-तीन माह
पूर्व दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस से एक व्यक्ति के जेब से मोबाइल एवं नगद चोरी
करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से मोबाइल जप्त किया गया एवं चोरी का पैसा खर्च
करने की बात कहीं। आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज अपराध धारा 379 को 17 नवम्बर 2019 के
साथ संबंध किया गया। जप्त मोबाइल की अनुमानित कीमत रू.15000 है। कार्यवाही में
रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के निरीक्षक आरपी सिंह प्रधान आरक्षक
सिंह प्रधान आरक्षक एसबी प्रसाद, जीआरपी चौकी प्रभारी डीके सिंह आरक्षक
विजय एवं संदीप की रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें