https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

ट्रेन से यात्री का मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा एवं जीआरपी चौकी अनूपपुर ने संयुक्त कार्यवाही में 9-10 अक्टूबर की रात भोपाल-बिलासपुर ट्रेन के जनरल बोगी से मोबाइल चोरी पर सीडीआर के आधार पर संदेह होने पर अशोक कुमार प्रजापति पिता शिव चरण प्रजापति 30 वर्ष धनपुरी वार्ड क्रमांक 16 कच्छी निवासी 1 से पूछताछ पर बताया लगभग 3 से 4 माह पूर्व भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन से जैतहरी स्टेशन से एक यात्री का मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 17 हजार 990 को चोरी किया। जिसपर धारा ३७९ के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 10 फरवरी को न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रआ. अमरेन्द्र सिंह, एस.बी.प्रसाद एवं जीआरपी चौकी प्रभारी अनूपपुर शेख जुम्मन, आरक्षक आकांक्षा शुक्ला एवं रंजीत की भूमिका सराहनीय रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...