https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

अतिथियों की सुविधा हेतु समस्त व्यवस्थाएँ करें चाक चौबंद - संभागायुक्त

जनसहयोग से महोत्सव का आयोजन ले रहा है मूर्तरूप - कलेक्टर
अनूपपुर आगंतुकों के अमरकंटक भ्रमण को सुखद अनुभव बनाने के लिए आवश्यक है कि शहर की साफ सफाई,आवागमन व्यवस्था,भोजन,पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि सुविधाओं को प्रत्याशित आगमन के अनुसार तैयार किया जाये। सोमवार को नर्मदा जयंती पर आयोजित होने वाले अमरकंटक नर्मदा महोत्सव की तैयारियों के सम्बंध में अमरकंटक में आयोजित बैठक में संभागायुक्त आर.बी. प्रजापति ने कहा। उन्होने बड़ी संख्या में प्रत्याशित अतिथियों के स्वागत एवं सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने अबतक की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए कहा समस्त दायित्वों का समय से व विधिवत रूप से संचालन करने के लिए आवश्यक है कि हर सूक्ष्म से सूक्ष्म जिम्मेदारी हेतु शासकीय सेवकों का चिन्हांकन कर पूर्वाभ्यास कर लिया जाए।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर बताय कि कार्यक्रम शुभारंभ 31 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना सम्भावित है साथ ही इस दिन मंत्रीगणो अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन सम्भावित है इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु दायित्व सौंपें गए हैं। आवश्यकता पडऩे पर संभागीय अधिकारियों की सेवा प्रदान करने का संभागायुक्त से अनुरोध किया। जिस पर संभागायुक्त ने सहमति दी एवं आवश्यकता प्रेषित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने बताया कि प्रारम्भिक दिवस में माँ नर्मदा शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भी मनोरम प्रस्तुति दी जाएगी। समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सर्किट हाउस ग्राउंड में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विख्यात गायक कैलाश खेर 2 फरवरी को, लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर नर्मदा जयंती के दिन 1 फरवरी को एवं समस्त दिवसों में स्थानीय कलाकारों द्वारा मनोरंजक प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय कलाकारों को चिन्हांकित करने का कार्य जारी है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस महोत्सव के माध्यम से अमरकंटक को पर्यटन के क्षेत्र में विश्वविख्यात किया जाए। ताकि पर्यटन सम्बंधी रोजगार सम्भावनाओं का सृजन हो। साथ ही महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अच्छा मंच प्राप्त होगा एवं बड़े दर्शकों के बीच प्रदर्शन से उन्हें भी ख्याति प्राप्त होगी जो कि संस्कृति को संरक्षित करने एवं आजीविका का साधन बनने में सहायक होगा।

कलेक्टर ने बताया नर्मदा जयंती 1 फरवरी का दिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित किया जाएगा। इस दिन 2100 कन्याओं का सामूहिक भोज आयोजित होगा तथा समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम नारी शक्ति पर आधारित होंगे। कलेक्टर ने जानकारी दी कि प्रकृति प्रेमियों के लिए प्रतिदिन वन विभाग द्वारा चिह्नांकित रूट में ट्रेकिंग गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह अमरकंटक की मनोरम जलवायु में मैकल पार्क में प्रशिक्षित योगा ट्रेनर द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कराया जाएगा। हर शाम रामघाट में माँ नर्मदा की संगीतमय महाआरती का आयोजन किया जाएगा। बैठक में महोत्सव के दौरान कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में वनमंडलाधिकारी एमएस भगदिया, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी के.के.अग्रवाल सहित पुलिस अधिकारी एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...