https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 15 जनवरी 2020

अमरकंटक में संत शिरोमणि नामदेव महाराज की मूर्ति स्थापित

अमरकंटक। अमरकंटक मॉ नर्मदा के उद्गम स्थल में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर संत शिरोमणि नामदेव महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर संपूर्ण जिले के सैकड़ों युवा, महिलाएं उपस्थित रहीं। आयोजन जिले के सभी सामाजिक बंधुओं के द्वारा किया गया। संत शिरोमणि नामदेव महाराज की पूजन अर्चना कर प्रतिमा का स्थापन कर भंडारा आयोजन किया गया। नामदेव समाज विकास परिषद म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष एड.राजेंद्र नामदेव की अगुआई में सामाजिक बंधुओं की बैठक कर सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि हर 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन अमरकंटक में मूर्ति स्थापना के दिवस के रूप में मनाया जाएगा,साथ ही अमरकंटक में भवन निर्माण मंदिर का निर्माण के संकल्प लिया और शीघ्र ही मंदिर निर्माण समिति एवं कार्यक्रम व्यवस्था हेतु जिलाध्यक्ष धन्नूलाल नामदेव के नेतृत्व में समिति का गठन किया जावेगा। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश सिलाई कला मंडल भोपाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामाशंकर नामदेव एवं रोशनलाल नामदेव, जिलाध्यक्ष धन्नू लाल नामदेव, कैलाश नामदेव,ओम प्रकाश नामदेव, अर्जुन, शिव, प्रकाश, अंकित,ऋषि नामदेव,प्रकाश एवं सैकड़ों की संख्या में समाजिक जन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...