https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 11 जनवरी 2020

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में कल्याण आश्रम ने बढ़ाया सहयोग का

अनूपपुर/अमरकंटक। मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती के अवसर पर हो रहे तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 31 जनवरी 2020 से २ फरवरी  तक आयोजित कार्यक्रम के लिए कल्याण आश्रम सहयोग का बीड़ा उठाया है। कल्याण आश्रम संचालक हिमान्द्री मुनि बताया कि मां नर्मदा जयंती में मां के चरणो की सेवा में नगद ५ लाख ५१ हजार रुपए के साथ मंदिर परिसर की साज सज्जा,पुताई पेंटिंग आदी,सहित शोभायात्रा में होने वाले सम्पूर्ण खर्च लगभग ११ लाख रुपए की जिम्मेदारी उठाने की बात कही है। इस सहयोग के लिए पुष्पराजगढ़  विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कल्याण आश्रम महंत बाबा कल्याण दासजी,हिमान्द्री मुनि महाराज  द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर सभी मां नर्मदा भक्तों को अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या पर पहुंच कर मा नर्मदा जयंती महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे कल्याण आश्रम द्वारा हमेशा धार्मिक सामाजिक कार्यों के लिए सदैव सहयोग कि भावना से प्रयासरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जनजातीय विश्वविद्यालय का मामला गरमाया: आदिवासी छात्र संगठन ने प्रो. डॉ.साहू का फूंका पुतला

संगठन ने दी चेतवनी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन  अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ...