स्टेशन में लिफ्ट लगाने,पार्क
विस्तार के दिये आदेश, दूसरी छोर कार पार्किंग व टिकट घर पर
जताई सहमति
अनूपपुर। बिलासपुर रेल मंडल के
नवागत डीआरएम आलोक सहाय ने 11 जनवरी को औचक निरिक्षण करते हुए अनूपपुर स्टेशन एवं
रेलवे कालोनी की समस्याओं जानकारी प्राप्त कर निराकरण की बात कहीं,डीआरएम
ने कार पार्किंग के निरीक्षण के दौरान
स्थान की कमी की समस्या को दूर करने, दक्षिण दिशा में अतिरिक्त रेलवे
कार पार्किंग व टिकट घर बनाने की मांग पर सहमति जताई, स्टेशन में
लिफ्ट लगाने आदेश दिया। रेलवे पार्क को लेकर उन्होने विस्तार के आदेश दिए।
समाजसेवी वाशू चटर्जी ने चचाई रोड़ टाल वाली सड़क के निर्माण की मांग के साथ ही
अन्य कई मांगों का ज्ञापन डीआरएम बिलासपुर को सौंपा। इस दौरान वरीष्ठ मंडल विद्युत
अभियंता समन्यवक, वरीष्ठ मंडल
अभियंता दुरसंचार अधिकारी, मंडल अभियंता मध्य एम.के.अग्रवाल,
रेलवे
मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव,अनूपपुर
मुख्य स्टेशन अधीक्षक एवं पेन्ड्रारोड के रेल अधिकारी सहित अन्य निरीक्षण में साथ -साथ
रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें