अनूपपुर। जैतहरी थानांतर्गत चोरभठी गांव के समीप वेंकटनगर से जैतहरी आ रही ऑटो ने
सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को ठोकर मारने के बाद खुद खेत में जा पलटी। जिसमें
सवार ऑटो चालक मौके से भाग निकला। दोनों बाइक पर सवार चार लोगों में तीन घायल हो
गए। जिसमें दो को गम्भीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया
है।
बताया जाता
है कि शनिवार की शाम वेंकटनगर- जैतहरी वाया चोरभठी मार्ग पर चोरभठी के पास तेज
रफ्तार की ऑटो एमपी 65 आर 0545 के चालक
दुर्गेश राठौर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो स्थानों पर बाइक सवारों को
ठोकर मार दी। और खुद अनियंत्रित होकर पास के खेत में वाहन सहित पलट गया। घटना में 3-4 लोगों
को चोटे आई। घायलों को 108 एम्बुलेंस और 100 डायल
के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया। घायलों में
32 वर्षीय चन्द्रमौर्य राठौर पिता सुकला राठौर निवासी सेमरवार,
30
वर्षीय सोनू राठौर पिता हेमचन्द्र राठौर निवासी जैतहरी व 23
वर्षीय शांति भैना पिता नारायण भैना निवासी चोरभट्टी है। शांति भैना व चन्द्रमौर्य
को गंभीर रूप में घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस
मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें