https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से और भोपाल दुर्ग 2 अक्टूबर से


 अनूपपुर। लोकसभा में सांसद हिमान्द्री सिंह ने बिलासपुर कटनी मार्ग में रेल यातायात प्रारभ्भ किये जाने के लिए  जोर-सोर से उठाया था, इसके बाद रेलमंत्री से बैठक के में भी कहीं थी। जिसके बाद मंगलवार को रेल मंत्रालय ने बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन को एक सुपरफस्ट एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल के रूप में दुर्ग से भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस चलाने के निर्देश दे दिए हैं।

ट्रेन नंबर 02853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को दुर्ग से प्रस्थान कर अनूपपुर 23.38 बजे आएगी, जहां 23.41 बजे प्रस्थान कर अमलाई 23.54 बजे तथा 23. 56 बजे प्रस्थान कर भोपाल अगली सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02854 भोपाल से 15.40 बजे प्रस्थान कर उमरिया 00.17 बजे होते हुए अनूपपुर 02.15 बजे पहुंचेगी और बिलासपुर होते हुए दुर्ग जाएगी। ज्ञात हो कि बिलासपुर कटनी मार्ग में कोरोना महामारी के बाद वाया अनूपपुर पहली टे्रन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...