https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर पीईईए ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। मप्रपाजकं लिमिटेड तथा मप्रपाट्रॉकं लिमिटेड द्वारा नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वर्षो से लम्बित समस्याओं को लेकर 18 सितम्ब को पावर इंजीनियर्स एवं इम्प्लाइज एसोशिएसन चचाई द्वारा प्रबंधक संचालक मप्रपॉजनकं लिमिटेड जबलपुर एवं प्रबंध संचालक मप्रपाट्रॉकं लिमिटेड जबलपुर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

संगठन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर एवं महासचिव अजय कुमार मिश्रा के द्वारा कंपनी कैडर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ लगातार हो रहे भेदभाव एवं अन्याय को लेकर ज्ञापन प्रेषित कर निराकरण की मांग की। कंपनी द्वारा नियुक्त सहायक अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंता, संयंत्र सहायक को जबलपुर मुख्यालय से उच्च पद का चालू प्रभार दिए जाने, कर्मचारियों की वेतन विसंगति सातवें वेतनमान की मैट्रिक्स कॉलम 4 में मूल वेतन में संशोधित करने, उच्च शिक्षा प्राप्त कार्मिकों की उच्च पद पर नियुक्ति, प्रशिक्षण अवधि के वेतन वृद्धि को पुन: दिए जाने, उर्जा विभाग की 9 जून 2011 की कंडिका 02 को निरस्त करने,  फ्रिंज बेनोफिट्स पुनरीक्षित करने, विद्युत गृहों में कार्यरत कार्मिकों को सी ऑफ का भुगतान सातवे वेतनमान से किए जाने,  ओटी की सीमा 125 घंटे किए जाने, जीएसएलआईएस एक समान किए जाने, कंपनी द्वारा नियुक्त कार्मिकों को भी 50 फीसदी बिजली छूट दिए जाने मामलों का ज्ञापन प्रेषित किया गया। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया कि निराकरण नहीं होने तक कंपनी द्वारा नियुक्त समस्त अधिकारी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। तथा निराकरण नहीं होने पर केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर आंदोलन का निर्णय लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...