https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 26 सितंबर 2020

नकाबपोश चोरों ने एटीएम तोडऩे का किया असफल प्रयास, बैंक प्रबंधक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

 


सीसीटीवी में हथौड़ा के साथ कैद हुए दो नकाबपोशों की तस्वीर,
जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुररामनगर थान से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित भगत सिंह चौक स्थिल सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ में घुसकर दो नकाबपोश चोरो ने हथौड़े से बूथ को तोडऩे का असफल प्रयास किया। लेकिन पैसे नहीं निकाल सके, जिसके बाद दोनों चोर भाग निकले। लेकिन एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों नकाबपोश चोर हथौड़े के साथ कैद हो गए है। घटना की सूचना बैंक शाखा प्रभारी ने 26 सितम्बर की सुबह रामनगर थाना में दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि दो नकाबपोश चोर द्वारा बड़ा हथौड़ा लेकर एटीएम बूथ में घुसे। इसकी जानकारी रात 2.40 बजे ही मुंबई स्थित ई सर्विलांस विभाग को लगी। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय भोपाल को दी गई, जहां से इस घटना की सूचना एसडीओपी कार्यालय कोतमा को दी गई। एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद एटीएम बूथ स्थल पहुंचे। पुलिस की सक्रियता में नकाबपोश फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह 4 बजे शाखा प्रबंधक सचिन श्रीवास्तव को दी गई, जहां शाखा प्रबंधक बैंक पहुंचकर घटना का मुआयना किया। अपराधियों द्वारा एटीएम की मशीन तोड़ी गई है, लेकिन वह राशि नहीं निकाल पाए।  गौरतलब है कि यह तीसरी घटना है जब क्षेत्र के एटीएम को चोरों द्वारा तोडऩे का प्रयास किया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...