https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 14 सितंबर 2020

किसान मित्रों ने बहाली के लिये मंत्री से लगाई गुहार



कांग्रेस ने भाजपाई बता कर किया था बर्खास्त
अनूपपुर। जिले के लगभग डेढ़ सौ किसान मित्रों ने सोमवार को आजाका मंत्री मीना सिंह से भेंट कर सभी पुराने किसान मित्रों की बहाली करने की मांग की। किसान मित्र जिलाध्यक्ष कुंवर प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकडों बर्खास्त किसान मित्रों ने कलेक्ट्रेट सभागार मे मंत्री मीना सिंह से भेंट कर बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपाई बता कर बर्खास्त किये गये किसान मित्रों को पुन: बहाल किया जाए। पंचायतों से प्रति वर्ष प्रस्ताव लेने की जगह पुराने किसान मित्रों को अवसर देने तथा मानदेय में वृद्धि की जाए। मंत्री ने किसान मित्रों की मांग सरकार तक पहुंचाने तथा गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के साथ अभय तिवारी, अरुण द्विवेदी, शंकर लाल राठौर, मनोज मिश्रा, लालजी सोनी,अशोक पटेल, दीपक शुक्ला, सीता राठौर, शोभना पटेल ,बुद्धराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...