https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

छोटे काम धंधे वालो को आर्थिक स्वावलम्बी बनाने ब्याजमुक्त ऋण बनेगा संबल- खाद्य मंत्री सिंह


508
ग्रामीण पथ विक्रेताओं को 50.80 लाख का ब्याज मुक्त ऋण वितरित

अनूपपुर। मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत समस्त मध्यप्रदेश के साथ ही जिले में गुरूवार को योजना अंतर्गत 508 हितग्रहियों को 50.80 लाख का ऋण वितरण मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रॉय संजीत कुमार, पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक शहडोल बृजेश गौतम सहित अन्य उपस्थित रहे।

इस दौरान मंत्री कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छोटे काम धंधे करने वाले ग्रामीण हितग्रहियों के तकलीफों को देखते हुये वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में ऐसे परिवारों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए संवेदनशील पहल करते हुए शासन स्तर से मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना प्रारम्भ की है, जिसमें प्रति हितग्राही 10 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी इस राशि से अपने व्यवसाय को गति देंगे और अपनी आजीविका को निरंतरता प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह ने शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया तथा महिला हितग्राहियों से स्वावलम्बी बन अपनी दशा में परिवर्तन लाकर प्रगति करने की शुभकामनाएँ दी। जिला परियोजना प्रबंधक ने जिले में ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक दशरथ झारिया ,जिला प्रबंधक राजकुमार जाटव, अंजू द्विवेदी, अदिति राजपूत, जयप्रकाश नामदेव, विकासखंड प्रबंधक सीमा पटेल, दिव्या सिंह,संध्या मिश्रा, संजय बिस्वास तथा कोमल राठौर सहित अन्य जन उपस्थित रहें।

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...