https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 14 सितंबर 2020

भारतीय किसान सभा ने अध्यादेश को किसान विरोधी बताते हुए सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा ने 14 सितम्बर को किसानों के लिए बनाए गए कानून, अध्यादेश में संशोधन का विरोध करते हुए संशोधन की मांग लिए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें विभिन्न 6 बिन्दूओं पर किसानों के लिए शासन द्वारा लाए गए कानून और अध्यादेश को दर्शाते हुए इससे किसानों के हित का विरोधी बताया और संशोधन की मांग की।
ज्ञापनकर्ताओं का कहना था कि सरकार किसानों के हित की बात करते हुए उद्योगपतियों को इसका लाभ पहुंचाना चाहती है। जबकि किसानों के लिए बनाए अध्यादेश में किसानों का लाभ कम नुकसान अधिक हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से कृषि सेवा अध्यादेश को वापस लेने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, बिजली कानून संशोधन बिल में बिजली मूल्य की बढोत्तरी से बाहर रखने, आवश्यक वस्तु अधिनियम १९५५ में संशोधन को वापस लेने की मांग शामिल की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...