https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 16 सितंबर 2020

आरोपी के फरार होने हटाये गयें रामनगर प्रभारी, राजेन्द्र मिश्रा मिला प्रभार



बिजुरी, वेंकटनगर, फुनगा में हुए बदलाव
अनूपपुर रामनगर थाना क्षेत्र में 27-28 अगस्त की रात गश्त के दौरान प्वाईंट पर तैनात आरक्षक के साथ स्थानीय बदमाश द्वारा नशे की हालत में की गई मारपीट के मामले में अब पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने बुणवार को थाना प्रभारी बीएन प्रजापति को प्रभार अधिकार से मुक्त कर दिया है। साथ ही स्थानीय थाना में कार्य सौंपा है।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है,बावजूद आरोपी बिहार भाग निकला है। इसकी गिरफ्तारी के लिए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने छह थाना क्षेत्रों में अधिकारियों में फेरबदल कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपा है। जिसमें राजेंद्र मिश्रा को रामनगर थाना, विवेक द्विवेदी को फुनगा से अनूपपुर कोतवाली, हरिशंकर शुक्ला को जैतहरी से फुनगा चौकी, आरके सोनी को बिजुरी से चचाई, सुमित कौशिक को बेंकटनगर से बिजुरी, और केएल बंजारे को वेंकटनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...