https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

कृषि को लाभ का धंधा बनाने हर स्तर पर सहयोग के लिए प्रतिबद्ध सरकार - खाद्य मंत्री सिंह


जिले के 288 कृषकों को 16 लाख रुपएं प्रधानमंत्री फसल बीमा क्षतिपूर्ती राशि ऑनलाइन अंतरित

अनूपपुर। कृषि को लाभ का धंधा बनाने हेतु शासन द्वारा किसान भाइयों को हर स्तर में सहयोग एवं विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने हेतु संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। समृद्ध एवं खुशहाल किसान, मध्यप्रदेश की पहचान बने इस हेतु कोई भी कसर बाकी नही रखी जा रही है। शुक्रवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह फुनगा में गरीब कल्याण सप्ताह में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि वितरण कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे।

खाद्य मंत्री ने कहा कृषि आय को बढ़ाने हेतु कृषको को तकनीकि मार्गदर्शन, उन्नत कृषि तरीकों के प्रयोग हेतु करने के साथ-साथ आधुनिक उपकरणों,उत्पादकता बढ़ाने एवं लागत कम करने किसानो को विभागीय अधिकारी नियमित रूप से केंद्रीय एवं राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओ के माध्यम से लाभान्वित कर रहे हैं। उन्नत बीज की उपलब्धता, उर्वरक खाद की उपलब्धता, सही मात्रा में खाद उर्वरक के प्रयोग हेतु मृदा परीक्षण, कीटनाशक का उचित प्रयोग, कृषि यंत्रो की खरीदी हेतु अनुदान, रियायती दरों में कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।


इसके साथ ही मौसम की मार, बाढ़, अल्पवर्षा, अतिवर्षा, कीट व्याधि एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं में भी शासन द्वारा किसानो को फसल बीमा, ऋण में रियायत, माफी आदि के माध्यम से उनकी आजीविका को संरक्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस दौरान खाद्य मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा जिले के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभार्थी कृषकों को सांकेतिक रूप से फसल बीमा क्षतिपूर्ती राशि का प्रमाण पत्र दिये। उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिले के 288 कृषकों को 16 लाख 43 हजार 205 रुपए की प्रधानमंत्री फसल बीमा क्षतिपूर्ती राशि सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन अंतरित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री के उदबोधन का श्रवण एवं दर्शन किया गया।

उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता ने बताया कि तहसील अनूपपुर अंतर्गत 112 कृषकों को 2 लाख 23 हजार 512 रुपए, कोतमा 79 कृषकों को 2 लाख 11 हजार 76 रुपए एवं तहसील पुष्पराजगढ़ 97 कृषकों को 12 लाख 8 हजार 617 रुपए की राशि मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से ऑनलाइन अंतरित की गई है।

कार्यक्रम में तहसील पुष्पराजगढ़ के अजय सिंह को 90817 रुपए, भान सिंह को 83957 रुपए, कोमल सिंह मरावी को 82501 रुपए, अनूपपुर के जगत कुमार सिंह को 48475 रुपए, रामजीवन पटेल को 30912 रुपए, एवं तहसील कोतमा के मानसिंह को 33720 रुपए की राशि अंतरण के प्रमाण पत्र मुख्य अतिथियों द्वारा दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...