https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 सितंबर 2020

शिक्षक दिवस पर शिक्षको को किया गया सम्मानित


अनूपपुर अमरकंटक स्थित कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में धूमधाम व सादगी के साथ शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य अतिथि बाबा कल्याण दासजी महाराज द्वारा आशीष वचन दिए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में अरूप दासजी महाराज, हिमाद्री मुनि महाराज प्रबंध न्यासी एवं अन्य अतिथियों में स्वामी हर स्वरूपजी, स्वामी जगदीशानंद जी महाराज, स्वामी हनुमान दासजी महाराज, स्वामी धर्मानंद जी महाराज, प्राचार्या विनीत गाबा, डा. राम सेवक कुशवाहा, जितेंद्र निगम, डॉ. सी अर्चना राव सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।स्कूल के वरिष्ठ शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के साथ किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंध न्यासी ने शिक्षकों को सम्मानित किया व उनके विशेष प्रयास की सराहना की। वहीं इस वर्ष स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों भारती पटेल विज्ञान संकाय 97 प्रतिशत, शिवानी गुप्ता कामर्स संकाय 94.4 प्रतिशत एवं रचितराज राठौर विज्ञान संकाय 93.2 प्रतिशत को स्कूल प्रबंधन के द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरूस्कार बाबा कल्याण दासजी महाराज द्वारा प्रदाय किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...