https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 सितंबर 2020

अतिथि शिक्षकों ने भरी हुंकार, हम तो सड़क पर आए है,तुम्हें भी लांएगें



रैली निकाल दी गिरफ्तारी,सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर शिक्षक दिवस पर जिला मुख्यालय में शनिवार को अतिथि शिक्षकों ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए शोषण के आरोप लगाया, इंदिरा तिराहा से रैली निकाल कर कलेक्टे्रट पहुंच मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तारी दी।
अतिथि शिक्षकों ने कहा कि 15 वर्षो से भाजपा सरकार उन्हे मजदूरो से भी कम मानदेय देकर कार्य कराया, पिछले चुनाव में भी अतिथि शिक्षकों को नकार दिया गया था, जिसका नतीजा भाजपा सता से बाहर हुई, अब भी मांगे नही मानी गई तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी मांगो को मनवायेगें। अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कि उपचुनाव के पहले नियमितीकरण और लॉकडाउन अवधि का मानदेय शीघ्र देने की मांग की।
इसके पूर्व अतिथि शिक्षकों ने सरकार को चेतया कि हम तो सड़क पर आए है, तुम्हें भी सड़क पर लांएगें जैसे नारो के माध्यम से अपनी आवाज को बुलंद किया। सैकड़ों की संख्या में रैली में पहुंचे अतिथि शिक्षकों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपकर कर कोतवाली में अपनी गिरफ्तारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...