https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 12 सितंबर 2020

सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाने की अपील



अनूपपुर। आगामी दिनों अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव तथा वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को पुलिस ने जैतहरी नगर में फ्लैग मार्च किया। जिसमें थाना प्रभारी केके त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बलों ने नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण करते हुए नगरवासियों को शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी केके त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी के मार्ग दर्शन पर यह फ्लैग मार्च निकाला गया था। पुलिस बल नगर के मुख्य बाजार अटल द्वार, अटल बस स्टैंड होकर लैम्प्स सोसायटी मार्ग से होते हुए थाना परिसर पहुंची। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी केके त्रिपाठी, उपनिरीक्षक हरिशंकर शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र तिवारी, आरएन चौबे व सशस्त्र सुरक्षा बल सेना अनूपपुर, पुलिस बल जैतहरी व अनूपपुर  का दल शामिल रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...