https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 20 सितंबर 2020

जिले में 271 स्व-सहायता समूहों को 431 लाख रुपये का ऋण किया वितरण


पुष्पराजगढ़ 
विधायक ने 80 लाख रूपये का किया वितरण

अनूपपुर मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत पूरे प्रदेश में स्व सहायता समूहों को 150 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया गया। इसमे इजिले में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से 271 स्व-सहायता समूहों को 431 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया । इसका सीधा प्रसारण समूह सदस्यों और आमजनों ने देखा और सहभागी बने।


जिला स्तर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, स्व सहायता समूहों के सदस्यों तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिंद नागदेवे के साथ सहभागी बनीं तथा स्व सहायता समूह के सदस्यों को एक साथ 431 लाख रुपये के ऋण वितरण की घोषणा की।

जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त क्रेडिट कैम्प का प्रतिमाह आयोजन किया जाएगा जिसमें स्व सहायता समूहों को ऋण वितरण किया जाएगा, ताकि समूह सदस्य अपनी आजीविका में उत्तरोत्तर सुधार कर विभिन्न आजीविका गतिविधियों के माध्यम से संवहनीय बना सकें।

इस दौरान आजीविका मिशन की जिला इकाई सदस्य अंजू द्विवेदी,अदिति राजपूत, राजकुमार जाटव, दीपक मोदनवाल ,जय प्रकाश,बबलू यादव के साथ साथ विकासखंड प्रबंधक सीमा पटेल कार्यक्रम में सहभागी बनीं।

पुष्पराजगढ़ विधायक ने 80 लाख रूपये का किया वितरण


सशक्त महिला सशक्त मध्य प्रदेश कार्यक्रम का आयोजन रविवार को पुष्पराजगढ़ किया गया। कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अपने-अपने कार्य की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने कहा कि सभी लोग ऐसा कार्य करे जिससे पुष्पराजगढ़ का नाम मध्य प्रदेश के पटल पर स्थापित हो सके कोरोना काल में सबसे ज्यादा मास्क हमारे यहां से बनाये गये जो हमारे लिए बहुत ही गौरवान्वित रहा। क्रेडिट कैंप योजना में पुष्पराजगढ़ विकाश खण्ड में स्व-सहायता समूहो को सयुक्त रूप से 80 लाख रूपये वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक सुदामा सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडे, पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी, जनपद पंचायत सीईओ एसके बाजपेई सहित अन्य शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...