https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 13 सितंबर 2020

नीट स्पेशल गाड़ी अनूपपुर-भोपाल में तीन जिलों से 373 छात्र पहुंचे भोपाल



अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के नीट के परीक्षा में शामिल होने जबलपुर, भोपाल जाने वाले छात्रों के विशेष सुविधा हेतु अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के मध्य स्पेशल गाड़ी का परिचालन में शनिवार रात अनूपपुर से शाम 07.30 बजे रवाना हुई। इसमें अनूपपुर से 100, शहडोल से 266 तथा उमरिया से 07 सहित मंडल के तीनों स्टेशनों से कुल 373 यात्री सवार होकर रविवार की सुबह भोपाल पहुंच गई।

इस दौरान स्टेशन में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु सभी व्यवस्था रेलवे प्रशासन द्वारा किया गया था। सभी यात्रियों को सामाजिक दूरी के अनुपालन के साथ टिकट चेकिंग तथा थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त स्टेशन में प्रवेश दिया गया।  सभी ने खुशनुमा माहौल में अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। इस दौरान छात्रों की मदद के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। आरक्षण नहीं करा पाए छात्रों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी विशेष सहयोग करते हुए रेलवे नियमानुसार व्यवस्था की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...