https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

कोरोना संक्रमित हुए बैंककर्मी, सेनेटाइजर के इंतजार में अन्य कर्मचारियों ने बाहर डाला डेरा


अनूपपुर
। जिला मुख्यालय की एसबीआई मुख्य शाखा में कार्यरत तीन कर्मचारियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद 25 दिसम्बर को बैंकिंग कार्य सम्पन्न नहीं हो सके। कर्मचारियों में कोरोना की सूचना के बाद सुबह कार्य के लिए कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने बाहर ही कुर्सी डालकर कार्य से दूरी बना ली। वहीं कार्यालय में कोरोना संक्रमित होने की सूचना नगरपालिका को देते हुए सेनेटाइज की मांग की। लेकिन सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बैंक परिसर का सेनेटाइजेशन नहीं हो सका, इसे लेकर बैंककर्मियों में नाराजगी रही।

वहीं बैंकिंग कार्य से आने वाले उपभोक्ता भी असमंजस्य की स्थिति में बने रहे। बताया जाता है कि दोपहर 1.30 बजे बैंक परिसर के सेनेटाइज होने पर बैंक शाखा प्रबंधक ने उपभोक्ताओं के बैंकिंग कार्य से मनाही कर दी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक परिसर में सेनेटाइजेशन होने के कारण कम से 24 घंटे तक परिसर को खाली छोड़ा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...