https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

नीट परीक्षा के छात्रों के लिए विशेष रेल सुविधा अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के मध्य स्पेशल गाड़ी



अनूपपुर। नीट (मेडिकल) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के मध्य स्पेशल गाड़ी का परिचालन एक फेरे के लिए किया जा रहा है। यह गाड़ी 08293/08294 नंबर के साथ अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के मध्य चलेगी। गाड़ी संख्या 08293 अनूपपुर-भोपाल स्पेशल गाड़ी, अनूपपुर से 12 सितंबर को शाम 7. 30 बजे छूट कर शहडोल 8.10 में, उमरिया 9.15, कटनी साऊथ 10.25, जबलपुर 12.5, नरसिंगपुर 1.10, पिपरिया 2.15 बजे, इटारसी 3.45, होशंगाबाद 4.25, हबीबगंज 5.30 बजे तथा 13 सितंबर को 5.50 बजे भोपाल पहुंचेगी।
इसीप्रकार वापसी में यह गाड़ी संख्या 08294 भोपाल-अनूपपुर स्पेशल ट्रेन भोपाल से 13 सितंबर की रात 9 बजे छूट कर उमरिया 6.45, शहडोल 7.50 तथा 14 सितंबर को 9 बजे अनूपपुर पहुंचेगी।
निर्देशों का पालन होगा अनिवार्य  
यात्रा करने को आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड और इस्तेमाल करना होगा,निर्धारित समय से डेढ घण्टे पहले स्टेशन आना,कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी। यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनने होंगे। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन और थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराना होगा। ट्रेन में चादर, कंबल नहीं मिलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...