https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

किसान व मजदूर विरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं- बादल सरोज


अनूपपुर
। भाजपा नीति केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार किसान एवं मजदूरों के हित में बने कानून को रद्द कर उन्हें बर्बाद करने के लिए उतारू हो गई है। सरकार अपने कारपोरेट मित्रों को मालामाल करने के लिए काम कर रही है, परिणाम स्वरूप लगातार किसानों के आत्महत्या की घटनायें बढ़ी है। देश के अन्नदाता किसान एवं मजदूर मिलकर भारत बंद रखा है वहीं दूसरी ओर उद्योगपतियों के चाटुकार मीडिया किसानों के भारत बंद को कवरेज करने के बजाए अन्नदाता के लिए अपनी दरवाजा बंद कर रखा है। शुक्रवार को ऑल इंडिया किसान सभा का भारत बंद के समर्थन में संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू व मध्य प्रदेश किसान सभा तहसील जैतहरी ने ग्राम पंचायत के क्योटार में विरोध प्रदर्शन के दौरान ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड बादल सरोज ने कहीं।

उन्होंने कहा कि जन भावना से खिलवाड़ करने वाले बिकाऊ लाल को विधानसभा उप निर्वाचन में करारी शिकस्त देने की तैयारी में जुट जाएं। किसान विरोधी मजदूर विरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। विरोध प्रदर्शन को माकपा के जिला सचिव कामरेड रजन कुमार राठौर,भीखम सिंह, संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर,सहसराम चौधरी, रमेश सिंह, ओमप्रकाश सहित अन्य शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...