https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

3 क्विंटल गांजा के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार



जीजा - साला मिलकर करते थे तस्कारी, दो वाहन जप्त
अनूपपुर थाना जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर में एक घर में उड़ीसा से लाकर रखे गांजे की एक बड़ी खेप को अन्यंत्र जगह ले जाने के लिए पिकअप वाहन में लोड़ करने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान घर के अंदर से 2 क्विंटल 80 किलो तथा पिकअप  में लोड 20 किलो गांजा को जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, मामले में दो आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया, जिसका खुलासा 11 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वर्ता के दौरान किया।

जानकारी के अनुसार उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप लाकर जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर के जंगल में बने रामाधार राठौर के घर में गांजा तस्करो द्वारा 10 सितम्बर की रात को 3 क्विंटल डेढ़ किलो रखा गया और कुछ समय बाद तस्करो द्वारा गांजे की छोटी खेप को अन्य जगह पहुंचाने के लिए पिकअप क्रमांक एमपी 65 जीए 1107 में  लोड किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही जैतहरी पुलिस ने पहुंचकर कार्यवाही की गई, जहां भगवानदास राठौर के घर के अंदर से 2 क्विंटल 80 किलो तथा पिकअप में लोड 20 किलो गांजा जब्त करते हुए चार आरोपियों जिनमें भगवानदास राठौर पिता राममिलन राठौर उम्र 50 वर्ष निवासी कल्याणपुर, रामाधार राठौर पिता रमेश राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 जैतहरी, विनोद राठौर  पिता शिव प्रसाद राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हर्री एवं चेतन सिंह गोड़ पिता प्यारे लाल सिंह गोड़ उम्र 23 निवासी ग्राम लोढ़ी थाना कोतमा को गिरफ्तार किया गया। वहीं दो आरोपी पप्पू नापित निवासी रामपुर खांडा एवं राजेश राठौर निवासी महुदा फरार हो गए।
भगवानदास को लालच देकर रखवाया घर में
गांजा तस्करो से पूछताछ के दौरान उन्होने बताया कि वह गांजे की बड़ी खेप लगभग 3 क्विंटल गांजे को लाकर उसे छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे ग्राम कल्याणपुर में बने भगवानदास राठौर के मकान के पास पहुंचे,जहां भगवानदास मकान गांव के एकांत में होने के साथ ही जंगल से लगे होने पर उन्होने भगवान दास को रूपए का लालच दिया गया, जहां लालच में आकर भगवानदास ने अपने घर में गांजा रख लिया था।
पूर्व में भी दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज है मामले
गांजा तस्करी में गिरफ्तार हुए चार आरोपियों में दो आरोपी  जीजा रामाधार राठौर एवं साला विनोद राठौर के विरूद्ध छत्तीसगढ़ में भी मामले दर्ज है, जिस पर दोनो आरोपी जेल भी जा चुके है। पुलिस ने बताया कि जब्त पिकअप वाहन गांजा के परिवहन में तथा एक अन्य वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 1032 से रैकी करते थे। इस कार्यवाही थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाठी, कोतवाली निरीक्षक नरेन्द्र पाल, उपनिरीक्षक हरिशंकर शुक्ला, एस.के. तिवारी, सुमित कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक बीरेन्द्र तिवारी, आर.एन. चौबे, पवन प्रजापति, पी.एस. बघेल, प्रधान आरक्षक अरविंद राय,राजेश जाटव, आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट, विजयानंद पांडेय, लाल बहादुर सिंह, मोहित राणा, राजेश कंवर, जितेन्द्र खल्को, पियूष नापित शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...