https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

मोबाइल दुकान में चोरी के आरोपी गिरफ्तार,तीन नाबालिक शामिल



17 नग मोबाइल सहित अन्य सामग्रियां जब्त
अनूपपुर राजेंद्रग्राम थाना से चंद मीटर की दूरी पर  राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड परिसर में मोबाइल दुकान में 8-9 सितम्बर की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें तीन नाबालिक शामिल हैं। आरोपियों से 17 नग मोबाइल, चार्जर सहित अन्य सामग्रियां जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में 21 वर्षीय गौतम उर्फ दीनबंधु पिता रामचरण सिंह सहित तीन नाबालिक हैं।
थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि रात में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर का ताला तोड़कर मोबाइल, चार्जर, ब्लूटूथ, हेडफोन, मेमोरी कार्ड की चोरी की थी। इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरो के चेहरे कैद हो गए थे। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश आरम्भ हुई, जिसमें दो दिनों के भीतर मुखबिर की सूचना तथा मोबाइल लोकेशन के आधार पर चोरो को ट्रेस करते हुए उनको उनके गांव से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 17 नग मोबाइल, 8 नग चार्जर, सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो, एसआई दयावती मरावी, आरक्षक पूरन सिंह, मोती सिंह, राजेंद्र यादव, तिलक सिंह, मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक कार्तिक सिंह, महिला आरक्षक शिवकुमारी एवं साईबर सेल शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...