https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 सितंबर 2020

कनटेनमेंट जोन में फंसे कर्मचारियों को संबंधित अवधि के वेतन का हो भुगतान- का. हरिद्वार सिंह


अनूपपुर कोविड-19 का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। एसईसीएल के कई क्षेत्रों  में संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान व्यक्ति के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया जा रहा है और वहां निवासरत लोगों के आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया जा रहा है। जिस कारण उस कंटेनमेंट जोन में निवासरत कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं। एसईसीएल के कुछ क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन में फंसे कर्मचारियों को संबंधित अवधि का वेतन भुगतान किया जा रहा है लेकिन कुछ क्षेत्रों में मुख्यालय बिलासपुर के दिशानिर्देश की आवश्यकता बताकर कंटेनमेंट जोन में फंसे कर्मचारियों को संबंधित अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।
एसकेएमएम (एटक) के केंद्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने कंटेनमेंट जोन में फंसे कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर शनिवार को सीएमडी, एसईसीएल, डीपी एसईसीएल, जीएम(पी/ए) एवं समस्त क्षेत्रीय महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। जिसमे का. हरिद्वार सिंह ने कहा कि कर्मचारी ड्यूटी जाने को तैयार हैं लेकिन कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर राज्य शासन द्वारा उस क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट जोन बना देने के कारण कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं। इसमें कर्मचारियों का कोई दोष नहीं है इसीलिए उस अवधि का उन्हें वेतन मिलना चाहिए। यदि प्रबंधन वेतन देने से इंकार करता है तो कर्मचारियों को कार्यस्थल पर पहुंचने की व्यवस्था करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...