https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 सितंबर 2020

ट्रेनों के परिचालन के लिए सांसद को रेलमंत्री मिला आश्वासन



शीघ्र बहाल होगी कटनी बिलासपुर के मध्य रेल सेवा
अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना के करण विगत कई महीनों से ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से बंद पड़ी है जिसके कारण आवागमन प्रभावित हुआ है, आम जनता को समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है। सांसद ने समस्याओं को देखते हुए रेल्वे बोर्ड,महाप्रबंधक दपूमरे एवं रेलमंत्री को पत्र लिखने के साथ देरभाष में चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर शीघ्र सुविधा देने की बात कही गई।
सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि रेलमंत्री से कटनी, बिलासपुर,चिरमिरी,अंबिकापुर के मध्य आवागमन को पटरी पर लाने के लिए ट्रेनों का चलाया जाना अति आवश्यक है। मप्र.और छग. दो राज्यों के बीच कटनी से बिलासपुर के मध्य संसदीय क्षेत्र की जनता लगातार संघर्ष कर रही है ट्रेनों के परिचालन से जनता की समस्याओं को राहत मिलेगी जिसे शीघ्र चालू करने की बात कहीं।
सांसद को रेलमंत्री ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही स्पेशल ट्रेन कटनी से बिलासपुर और अंबिकापुर चिरमिरी के लिए चलाई जाएंगी। कोरोना संक्रमण दौर में सांसद ने हर समय जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर काम करने का प्रयास किया है।

2 टिप्‍पणियां:

  1. महीनों से पत्राचार चल रहा है।। बस हमारी सांसद महोदया वहीं तक सीमित रह गयी हैं।। उसमें भी केंद्रीय मंत्रालय कोई संज्ञान नही ले रहा।। फिलहाल जनता ने हाथ खड़े कर दिए हैं दशकों से क्षेत्रीय विकास को लेके।। इतने सांसद आये और गए नागपुर के लिए कोई ट्रेन नहीं चलवा पाया।।

    जवाब देंहटाएं

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...