बिना वेयरहाउस आए स्टॉक में चल जाता था खाद्यान्न
पांच बार
प्रबंध संचालक ने लिखा पत्र, फिर भी नहीं की वसूली, एफआईआर
भी नहीं
अनूपपुर। बिना वेयरहाउस आए स्टॉक में दर्ज खाद्यान्नों के खेल में सजहा वेयरहाउस
से वर्ष 2016-17 के दौरान लगभग 23 हजार
क्विंटल चावल चोरी हो गई। जिसमें भोपाल की टीम के जांच में दोष साबित हुआ। और चावल
खुर्दबुर्द करने के मामले में प्रबंध संचालक भोपाल ने द्वारा 6
करोड़ से अधिक की वसूली के दिए आदेश जारी किए। साथ ही दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज
करने को कहा।
लेकिन 6
करोड़ के चावल हेरफेर मामले में अधिकारियों ने फाइल ही दबा दी। आलम यह है कि सालों
से इस मामले में अधिकारियों ने अनदेखी बरती और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ही नहीं
की।
इस सम्बंध
में प्रबंध संचालक भोपाल ने पांच बार क्षेत्रीय प्रबंधक सतना को पत्र लिख दोषी
कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। माना जाता है कि इस चावल
के इस खेल में एफआईआर में अधिकारियों के साथ आधा दर्जन मिलर और परिवहन ठेकेदार भी
सम्मिलित हो जाएंगे। प्रबंध संचालक भोपाल के जारी आदेश में कहा गया है कि अनूपपुर
में कूटरचित दस्तावेजों से 22573.12 क्विंटल चावल खुर्दबुर्द किया
गया है। इसमें शासन को 6 करोड़ 4 लाख 8 हजार
826 रूपए आर्थिक क्षति हुई है। जिसमें वसूली और कार्रवाई को लेकर
राज्य शासन की ओर से जारी 26 सितम्बर 2019, प्रबंधक
संचालक भोपाल से 6 दिसम्बर 2019, 27
जनवरी 2020, 7 फरवरी 2020 तथा 12
मार्च 2020 को पत्र जारी किया जा चुका है।
प्रबंध
संचालक अभिजीत अग्रवाल ने सतना आरएम रवि सिंह को पत्र में आर्थिक क्षति की राशि 6
करोड़
4 लाख 8 हजार 826 रूपए वसूली
केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल, तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन शाखा
प्रबंधक वायपी त्रिपाठी तथा सम्बंधित मिलर्स से करने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रबंध
संचालक ने केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक
वायपी त्रिपाठी और सम्बंधित मिलर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा उन्हें सेवा
से पृथक किए जाने के लिए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने निर्देशित किया
है। साथ ही कहा आजतक सम्बंधित दोषियों के विरूद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और
ना ही इस सम्बंध में कॉर्पोरेशन मुख्यालय को अवगत कराया गया है। कार्रवाई शीघ्र कर
मुख्यालय को अवगत कराने के भी निर्देश दिए। लेकिन क्षेत्रीय प्रबंधक सतना रवि सिंह
पिछले चार माह से एफआईआर दर्ज कराने आवश्स्त कर रहे हैं। कोतवाली थाना अनूपपुर में
जून माह के दौरान सौपी गई शिकायत के बाद दोबारा अनूपपुर नहीं पहुंचे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें