https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 2 सितंबर 2020

खदान में दो वर्षीय मासूम डूबने से मौत


अनूपपुर कोतवाली थानांतर्गत मझगवां गांव में पत्थर के बने खदान में गिरने से दो वर्षीय मासूम बालक प्रिंस यादव पिता शोभित यादव की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मृत बालक की बहनों ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बालक के शव को बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम गुरूवार की सुबह किया जाएगा। बताया जाता है कि मासूम बालक अपनी बहनों के साथ खेल रहा था,तभी घर के नजदीक बने पत्थर के खदान जिसमें पानी भरा हुआ था, अचानक गिर गया और डूबने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...