संक्रमितों की संख्या 454, सक्रिय कोरोना प्रकरण 107
अनूपपुर। जीएमसी एवं ट्रूनाट से प्राप्त 116 रिपोर्ट में 18 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 12 पुरूष, 5 महिलाएँ एवं 1 बालिका शामिल है। इसमें अनूपपुर में 9, फुनगा 9,राजनगर 2,कोहका 2 एवं 1 लहरपुर का
निवासी शामिल है। 16 व्यक्ति
स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना हो गये।
बुधवार को जीएमसी एवं ट्रूनाट से प्राप्त 116 रिपोर्ट में 18 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 12 पुरूष, 5 महिलाएँ एवं 1 बालिका शामिल है। अनूपपुर में 9 संक्रमितों में 4 पुरूष, 4 महिला एवं 1 बालिका,फुनगा से 4 पुरुष,राजनगर में 1 पुरूष,1 महिला,कोहका में 2 पुरुष) तथा 1 पुरूष लहरपुर का निवासी है।
रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा
निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित
करने, सम्बंधित कंटेनमेंट
क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों के नमूने लेने
की कार्यवाही की जा रही है। जिले अब तक प्राप्त संक्रमितों की कुल संख्या 454 हो गई है। वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 107 है। 346 स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो चुके हैं तथा 1 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।
16 व्यक्ति स्वस्थ होकर घरों के लिए हुए रवाना
कोरोना संक्रमण से बुधवार को 16 व्यक्तियों ने निजात पाई एवं स्वस्थ होकर घरों
के लिए रवाना किए गए। अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या 346 हो गई है। स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी कोरोना
विजेताओं को शुभकामनाओं के साथ गृह क्षेत्रों हेतु भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की
गाइडलाइन अनुसार सभी स्वस्थ हुए मरीजों को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में
रहने की सलाह दी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें