https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 2 सितंबर 2020

हाथियों के दल की वापसी के संकेत, ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की दी हिदायत



अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के जनकपुर की जंगल सीमा लांघकर वनपरिक्षेत्र बिजुरी के जर्राटोला के सुईडांड पहुंचे हाथियों के दल की वापसी के बाद उनका मूवमेंट सीमा क्षेत्र पर बना हुआ है। जिसमें बिजुरी वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने उसके पुन: क्षेत्र की वापसी की आशंका जताई है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा सूईडांड सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने टीम तैनात किया है। साथ ही ग्रामीणों को भी शाम के समय जंगल की ओर नहीं जाने हिदायत दी है। ग्रामीण पंचायतों से सुरक्षा के साथ निगरानी बनाए रखने और किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल खबर की अपील की है। वनपरिक्षेत्राधिकारी संगीता अमलतास ने बताया है कि हाथियों का दल छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश नहीं किया है, बल्कि मप्र-छग की सीमा क्षेत्र में ही विचरण कर रहे हैं। 1 सितम्बर की सुबह गांव में बडही डबरा बरने नदी किनारे मछली मार रहे 45 वर्षीय अधेड़ रामचंद्र पाव को कुचल कर मार डाला था। यह सात सदस्यीय हाथियों का दल है। इसलिए उनके आने की आशंकाएं बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...