अनूपपुर। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ अनूपपुर ने शुक्रवार को बैठक कर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस नही मनाने के निर्णय के साथ जेल भरो आंदोलन की बात कहीं है। संघ जिलाध्यक्ष मनलाल साहू ने बताया कि अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर कई सालों से सरकार से निवेदन करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जिसके कारण आर्थिक तंगी और असुरक्षित भविष्य को लेकर बहुत से आत्महत्या कर लिए है। लॉकडाउन की अवधि का मानदेय नहीं दिये जाने और नए सत्र में अभी तक ज्वाइनिंग दी हैं। अप्रैल 2020 से बेरोजगार अतिथि शिक्षक अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजबूरी में मजदूरी करके अपना गुजारा कर रहे है। ऐसे में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाना बेमानी होगी,शिक्षक दिवस पर अनूपपुर जिला मुख्यालय में अपनी मांगो को लेकर जेल भरो आंदोलन की बात कहीं है। अपनी मांगो में वर्तमान सत्र में 12 माह के कार्यकाल के साथ तत्काल नियुक्ति दिए जाने, नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू कर पद सुरक्षित किए जाने, बकाया मार्च, अप्रैल एवं लॉकडाउन की अवधि जुलाई, अगस्त का मानदेय तत्काल दिए जाने को लेकर सुबह 10 बजे इंदिरा तिराहे से रैली निकाल कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन करेंगे। बैठक में संयोजक रावेन्द्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष विपिन तिवारी, भूपत सिंह, अनूपपुर विधानसभा अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा, जैतहरी विधानसभा अध्यक्ष लोकनाथ रौतेल, पुष्पराजगढ़ विधानसभा अध्यक्ष बुधराम मांझी, प्रणेश पटेल, रामनरेश राठौर, नेहा त्रिपाठी, वंदना साकेत, उमा सोनी, सावित्री राठौर सहित समस्त जिले के अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें