कोतमा में 15, अनूपपुर में 4, फुनगा में 3 तथा जैतहरी में 1 संक्रमित मिले
अनूपपुर। टेस्टिंग लैब एवं ट्रूनाट मशीन से प्राप्त 365 रिपोर्ट
में 23 नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 13 पुरूष,
6
महिलाएँ, 2 बालक एवं 1 बालिका शामिल है। सबसे अधिक
कोतमा में 15 संक्रमित मिले है। वहीं अनूपपुर में 4,फुनगा
में 4 तथा 1 जैतहरी के निवासी है। 16
व्यक्तियों को स्वस्थ होकर अपने घरो के लिये जा चुके हैं।
टेस्टिंग लैब
एवं ट्रूनाट मशीन से शुक्रवार को प्राप्त 365 रिपोर्ट में
23 नये कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई,जिसमे
कोतमा में 8 पुरूष, 4 महिला, 1 बालक
एवं 2 बालिका, अनूपपुर में 4 संक्रमितों
में सभी पुरुष, फुनगा 3 संक्रमितों
में 2 महिला, 1 बालक तथा 1 संक्रमित
पुरुष जैतहरी का निवासी है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा
निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/होम आइसोलेशन हेतु
निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में
स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्को के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है।
जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 477 हो गई है।
वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 114 है।
शुक्रवार 16
व्यक्तियों को स्वस्थ होकर अपने घरो के लिये जा चुके हैं। अब तक 362
कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर रवाना हुए हैं तथा 1 संक्रमित की
मृत्यु हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें