https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

संभागायुक्त की रोक के बाद भी सजहा वेयरहाउस से 3250 बोरी गेंहू पहुंचा राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस

खराब भंडारित गेहूं को खपाने का खेल आरम्भ
अनूपपुरसजहा वेयरहाउस में वर्ष 2019-20 के लिए भंडारित 17550 क्विंटल गेहूं में से 16 हजार क्विंटल गेहूं के खराब होने तथा शहडोल संभागायुक्त द्वारा राशन की दुकानों पर वितरण पर लगाई गई रोक के बाद भी नागरिक आपूर्ति प्रबंधक ने सजहा वेयरहाउस से 13867 बोरी गेहूं को खाने योग्य बताते हुए उसके वितरण के आदेश जारी किए हैं। जिसमें 3250 बोरी की खेप को पांच ट्रकों में लोड कर राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस भेज दिया है। सबसे बड़ी यह है कि यहां भेजे गए ट्रक 3 सितम्बर को राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस के लिए भेजे गए, जबकि वितरण योग्य गेहूं बताने का आदेश 4 सितम्बर को जारी किया गया। इस प्रकार फिर से सजहा वेयरहाउस में खराब भंडारित गेहूं को खपाने का खेल आरम्भ कर दिया गया है।
बताया जाता है कि इससे पूर्व अनूपपुर एसडीएम द्वारा की गई जांच और कलेक्टर को भेजी गई रिपोर्ट में गोदाम 15 बी के 12 स्टैक के 10 स्टैक में पुराना गेहूं भंडारण होने तथा सभी के पूर्ण रूप से खराब होने की रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी थी। लेकिन अब नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा उसी 15 बी गोदाम के स्टैक क्रमांक 2,7, 8, 10, 11, 3 से 13867 बोरी गेहूं को वितरण योग्य बताते हुए उसके वितरण के आदेश दिए हैं। नागरिक आपूर्ति द्वारा राजेन्द्रग्राम भेजे गए खेप में एमपी 19 एचए 4057 में 650 बोरी, एमपी 18 एच 6688 में 800 बोरी, एमपी 18 जीए 3511 में 600 बोरी, एमपी 18 एचए 2675 में 600 बोरी तथा एमपी 18 जीए 0645 में 600 बोरी गेहूं लोड ट्रक शामिल है।
इस सम्बध में शहडोल संभागायुक्त नरेश पाल ने कहा कल मामले की लानकारी लेकर कार्यवाई की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...