https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 2 सितंबर 2020

दुर्ग से 4 सितंबर एवं अंबिकापुर से 5 सितंबर से स्पेशल ट्रेन की सुविधा



अनूपपुर रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार 4 सितम्बर, से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की जा रही है। ट्रेन नंबर 08241/08242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 4 सितम्बर से इस गाडी का परिचालन किया जा रहा है।
08241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04 से 29 सितम्बर तक एवं 08242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 से 30 सितम्बर तक परिचालन किया जायेगा। जो दुर्ग से 20.45 छूटकर अंबिकापुर 7 बजे सुबह पहुंचेगी। इसी जरह दूसरे दिन अंबिकापुर से 22.30 छूटकर दुर्ग 9.55 में पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 08241 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग से 20.45 प्रस्थान, अनूपपुर 02.40 आगमन 02.50 प्रस्थान, कोतमा 03.19 आगमन 03.21 प्रस्थान, बिजुरी 03.45 आगमन 03.55 प्रस्थान,अंबिकापुर 07.00 पहुंच, ट्रेन नंबर 08242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस अंबिकापुर से 22.30 प्रस्थान, बिजुरी 00.55 आगमन 01.05 प्रस्थान, कोतमा 01.20 आगमन 01.22 प्रस्थान,अनूपपुर 02 आगमन 02.10 प्रस्थान, दुर्ग 09.55 पहुंच यह ट्रेन छोटे-छोटे स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। संभावना है कि आने वाले दिनों में बिलासपुर कटनी लाइन में भी कुछ ट्रेन मिल सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...