https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 2 सितंबर 2020

सोशल मिडिया में प्रधान आरक्षक का ओडियो वायरल,लाइन अटैच



अनूपपुर बिजुरी थाना में पदस्थ मुंशी प्रधान आरक्षक राजेन्द्र द्विवेदी की एक अन्य व्यक्ति से हुई बातचीत की एक ओडियो सोशल मीडिया पर बुधवार की दोपहर वायरल हुई ओडियो में प्रधान आरक्षक दोषी व्यक्ति से बातचीत करते हुए मामले में गिरफ्तारी दर्शाते हुए तत्काल छोडऩे की बात कह रहे हैं। इसके लिए तत्काल आरोपी से 2-3 हजार रूपए की व्यवस्था बनाने की बात कही है। साथ ही ओडियों में प्रधान आरक्षक वर्तमान थाना प्रभारी आरके सोनी द्वारा नाराजगी और डिमांड पूरी करने की बात कह रहें हैं। जिसपर आरोपी द्वारा फिलहाल बाहर होने की बात आने पर व्यवस्था बनाने की बात कह रहा है।
मुंशी द्वारा तत्काल 2500 रूपए पेश करने और शेष 3000 रूपए की बात बाद में पूरा करने आश्वस्त कर रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि मामले में तत्काल गिरफ्तारी दर्शाकर छोड़ दिया जाएगा। ओडिया के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल प्रधान आरक्षक राजेन्द्र द्विवेदी को लाइन अटैच कर दिया है।
वहीं मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि मुंशी ने आखिर क्यों उनका नाम लेकर पैसे की मांग की समझ से परे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि 13 जून को संतोष रजक ने थाने में मारपीट से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें जोधा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर 24 को गिरफ्तार किया गया था। प्रधान आरक्षक द्वारा मामले की जांच की जा रही थी। यह ओडिया उसी समय का होना बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...