https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

ग्रापं में मटेरियल सप्लाई के भुगतान के लिए परेशान व्यापारी ने कलेक्टर से मांगी इच्छा मृत्य



एक वर्ष से सरपंच ने रोक रखा है भुगतान  
अनूपपुर जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत दैखल में आरसीसी पुलिया व पीसीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख 43 हजार 476 रूपए का निर्माण सामग्री सप्लाय करने वाला सप्लायर रवि शंकर पांडेय ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है। आवेदक ने ७ सितम्बर को इंदिरा तिराहा पर इच्छा मृत्यु के लिए स्थान चिह्नित किया है।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में आवेदक ने बताया कि ग्राम पंचायत दैखल में आरसीसी पुलिया व पीसीसी रोड के निर्माण के लिए मटेरियल सप्लाई का आर्डर ग्राम पंचायत द्वारा रवि शंकर पिता रामधनी पांडेय निवासी वार्ड क्रमांक 9 को दिया गया था। जिसके बाद से सप्लायर से सरपंच पति तीरथ पुरी एवं सचिव सीताराम पनिका द्वारा राशि का भुगतान किए जाने के बदले कमीशन की मांग की गई। सप्लायर द्वारा मना करने पर पिछले एक वर्ष से भुगतान को रोकते हुए कुछ राशि को सरपंच पति ने फर्जी बिल लगाकर निकाल लिए जाने की बात भी बताई। लेकिन एक वर्ष से भुगतान नहीं किया। निर्माण सामग्री का भुगतान पिछले 10 माह से अटका हुआ है। इसके लिए कई बार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट चुका है साथ ही सीएम हेल्पलाईन सहित कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ को भी शिकायत कर चुका है। लेकिन हर बार कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया गया है। कोरोना काल में उसका परिवार तंगी से गुजरने के साथ वह मानसिक व आर्थिक तौर से कमजोर हो चुका है। ग्राम पंचायत के हर कार्यो में दखल सरपंच पति द्वारा किया जाता है, यहां तक की सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर करने तथा ग्राम पंचायत में हुए कार्यो का कमीशन मांगे जाने का वीडियो भी मेरे द्वारा जिला प्रशासन को शिकायत के साथ उपलब्ध कराया गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम द...