https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

नवगठित नगर परिषद डोला के 15 वार्डों का आरक्षण सम्पन्न


अनूपपुरकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में मप्र.नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 की उपधारा (1) एवं (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं) का आरक्षण नियम 1994 के तहत अनूपपुर जिले की नवगठित नगर परिषद डोला में होने वाले सामान्य निर्वाचन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही मंगलवार को पूर्ण की गई।
नगर परिषद डोला के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई, नपा कोतमा के उपयंत्री संजीव उरैती, ग्राम पंचायत सचिव रामकिशोर शर्मा सहित डोला क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। 
नवगठित नगर परिषद डोला में कुल 15 वार्ड हैं। इनमे से 6 वार्ड (वार्ड क्र. 2,6, 8,10,11,15) अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित किए गए। जिसमे वार्ड क्र. 6,10 एवं 11 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुए। इसी प्रकार वार्ड क्र.12 अनुसूचित जाति के लिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड जिसमे वार्ड 3, 7, 9,14 लाट के द्वारा आरक्षित किए गए। इनमे से वार्ड 9 एवं 14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला हेतु आरक्षित हुए। शेष 4 वार्ड (वार्ड 1, 4, 5, 13) अनारक्षित हैं, इसमे वार्ड क्र 4, 5 एवं 13 अनारक्षित महिला हेतु आरक्षित किए गए।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...