https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को मिला बिछड़ा परिवार

महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों से घर में वापस आई खुशियां
अनूपपुरमहिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। विगत दिवस डायल 100 द्वारा एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला की खबर प्राप्त होते ही विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा महिला को वन स्टॉप सेंटर लाया गया। जहां पर महिला की देखरेख एवं काउन्सलिंग की गई। काउन्सलिंग उपरांत प्राप्त जानकारी के आधार पर महिला के बिछड़े परिवार का ग्राम चिचौयापारा बिलासपुर छ.ग. में पता चला। जहां से महिला के भाई को बुलाया गया और 7 फरवरी शुक्रवार को बहन को भई के सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। इस मिलन में खोई बहन को देखते ही देखा भाई के आंखो से अश्रुधारा बह निकली। कलेक्टर एवं महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी,सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण मंजूषा शर्मा, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...