https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

संविधान बचाव एकता मंच बिजुरी में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में निकाली रैली

संविधान बचाव एकता मंच बिजुरी में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में निकाली रैली
अनूपपुर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में संविधान बचाव एकता मंच बिजुरी ने 7 फरवरी को रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया और देश के राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार रामखेलावन सिंह को ज्ञापन सौंपा। दोपहर निकाली गई रैली में बिजुरी के हजारो नागरिक शामिल हुए। रैली नगर के गुलाब स्कूल ग्राउंड बिजुरी से आरम्भ हुई, जो पीपल चौक, पुराना थाना होते हुए स्टेशन चौक पहुंचा जहां से पुन: आगे रवाना होते हुए हनुमान मंदिर चौक पहुंचा। हनुमान मंदिर पहुंचने के उपरांत संविधान बचाव एकता मंच द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें वक्ताओं ने संविधान बचाओं की बात कहते हुए केन्द्र सरकार द्वारा हाल में नागरिकता संशोधन कानून को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की। वक्ताओं का कहना था कि इससे धार्मिक स्तर पर सरकार द्वारा भेदभाव किया गया है और इसके लागू होने से हजारों परिवार भारतीय नागरिकता से वंचित हो जाएंगे। इस दौरान भीड़ ने आजादी हम लेके रहेंगे, हमें चाहिए आजादी जैसे नारो से नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली का आयोजन किया और तख्तियों पर विरोध सम्बंधित नारे प्रदर्शित किए गए थे। बताया जाता है कि रैली ने नगरभ्रमण के दौरान नारों के साथ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...