सागौन की अवैध कटाई कर फर्नीचर
बनाकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। बिजुरी वनपरिक्षेत्र में छत्तीसगढ़ के अंतरराज्यीय लकड़ी तस्करों द्वारा
वनों की कटाई कर उसके फर्नीचर बनाकर बिक्री करने की मिल रही शिकायत पर वनविभाग ने
दो तस्करों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 26 हजार से अधिक
राशि की फर्नीचर सामग्री जब्त की। यह कार्रवाई 9 फरवरी की
सुबह बिजुरी रेलवे स्टेशन पर मुखबिर की सूचना पर की गई, जहां
बिलासपुर- चिरमिरी सवारी ट्रेन से फर्नीचर लेकर उतरे दो लोगों को वनविभाग अमला ने
पकडा, और फर्नीचर सम्बंधित कागजात की मांग की। जिसपर दोनों संदेही
राजकुमार पात्रे पिता सामलदास पात्रे और अमित कुमार कुर्रे पिता हरप्रसाद कुर्रे
दोनों निवासी करवा थाना वेलगहना छत्तीसगढ़
के द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाए
जा सके। वनविभाग ने फर्नीचर की सामग्री को जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार
किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खोंगसरा टेंगनमाड़ा से बिजुरी लाकर निर्माण की
बात कही। वनविभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज
किया है। वनपरिक्षेत्र रेंजर रमेश सिंह पाटले ने बताया कि पूर्व में तस्करों
द्वारा वन से सागौन की लकडिय़ों की कटाई कर इसे छत्तीसगढ़ ले जाते और वहां से पटिया,
पावा
सहित अन्य जरूरत के फर्नीचर तैयार करते थे, जिसे बिजुरी
आकर उसे पूर्णरूप देकर विक्रय करते थे। इस सम्बंध में लगातार शिकायत मिलने पर
वनमंडलाधिकारी व उपवनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। इसमें विनोद
कुमार मिश्रा, आरक्षक शिव कुमार तिवारी, वनरक्षक,
शुभम
गुप्ता, दीनदयाल केवट सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें