https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

नवमी कक्षा में 3 सीटों के प्रवेश के लिए 803 छात्र-छात्राएं ने दी परीक्षा

अनूपपुर जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में कक्षा नवमी के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें प्रवेश परीक्षा के लिए रिक्त 3 सीटों के लिए कुल 1020 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया था। 8 फरवरी को आयोजित हुए इस परीक्षा में 803 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। जबकि 217 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रवेश परीक्षा के लिए अमरकंटक में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें एक परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक तथा दूसरा परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक था। प्राचार्य कविता सिंह ने  बताया गया कि इस परीक्षा के लिए सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक से भी पर्यवेक्षक आमंत्रित किए गए थे। शांति एवं अनुशासन व्यवस्था के लिए विद्यालय द्वारा नेशनल कैडेट कोर एनसीसी के छात्र-छात्राओं की ड्यूटी लगाई गई थी, जहां परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जिले के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के नवीन पदस्थापना आदेश

ईश्वर प्रधान को अनूपपुर तहसीलदार की जिम्मेदारी अनूपपुर। जिले में प्रशासनिक एवं कार्यालय कार्य व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए कलेक्टर हर्ष...