https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

पत्नी की आत्महत्या मामले में पति पर मामला दर्ज, आरोपी फरार

अनूपपुरबिजुरी थाना अंतर्गत गोपाल मार्केट निवासी 23 वर्षीय सिवानी त्रिपाठी पति सत्यजीत त्रिपाठी की 29 जनवरी को उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकी पाई गई शव के मामले में पुलिस ने मृतिका के पति आरोपी बनाया है, जिसके खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। वहीं आरोपी फरार बताया जाता है। पुलिस ने 9 फरवरी को पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पति पत्नी के चरित्र पर शंका करता था, जिस कारण वह परेशान थी। इसी वजह से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। विदित हो कि शिवानी त्रिपाठी ने 29 जनवरी को घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसकी सूचना पुलिस को 30 जनवरी को होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर 100 का पीएम करवाते हुए मर्ग कायम किया था। शिवानी की शादी अप्रैल 2019 में सत्यजीत के साथ हुई थी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...