राजेंद्रग्राम। प्रधानमंत्री
ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ठेकेदार ने विभागीय सांठगांठ कर गुणवत्ता को ताक में
रखकर सड़क निर्माण किया जा रहा है। 169,53 लाख रुपए 4,05 किलोमीटर बीटी 0355 किलोमीटर
सीमेंट सड़क बनाने का कार्य मैहर सीमेंट एंड पाइप इंडस्ट्री कंपनी रीवा द्वारा
ग्राम पंचायत पौड़ी मुख्य मार्ग से किरगाही स्कूल तक 4 नग पुलिया सहित कार्य आदेश 26
सितम्बर 2018 को जारी हुआ। कार्य पूर्णता 26 सितम्बर 2019 तक पूर्ण करने का अनुबंध
किया गया था किंतु ठेकेदार द्वारा आदेश दरकिनार करते हुए कार्य को अंजाम दिया जा
रहा है। बताया जाता है इस सड़क को पूर्व में पीडब्लूडी के द्वारा वर्ष 2011-12 में
डब्ल्यूबीएम करा पूर्ण किया गया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
के तहत बन रही इस सड़क पर पूर्व में ग्राम पंचायत पोंड़ी द्वारा सीसी सड़क मार्ग
बनवाया गया था जो वर्तमान में भी दिखाई देता है इसी मार्ग के ऊपर कंकरीट मैटेरियल
का तय मापदंड को दरकिनार करते हुए ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है
पूर्व में निर्मित सड़क में जगह-जगह दरारें हैं यदि ऐसे में इसके ऊपर कंक्रीट की
ढलाई की जाती है तो निर्मित सड़क में भी ठीक उसी जगह दरारें आने की संभावना है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में
सीसी सड़क पंचायत द्वारा बनवाई गई थी उसी के ऊपर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क
ठेकेदार सुधीर पांडेय बनवा रहा है। जिससे समस्त ग्रामीण जनों के घरों में पानी
प्रवेश होगा।
इनका कहना है
हम मौके में जाकर देखते हैं जैसी
स्थिति होगी हम दिखवा लेते हैं।
एनपी डेहरिया महाप्रबंधक
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क अनूपपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें