https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

युवाओं ने किया स्वच्छ नर्मदा का आयोजन

अमरकंटक। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 3 दिवसीय कार्यक्रम लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कियाप्रशासन नें आयोजन को भव्य बनाने में कोई कमीं नहीं छोड़ी दूसरी ओर प्रणाम नर्मदा युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने नर्मदा को गंदगी से बचने की मुहीम छेड़ रखी है। युवा संघ के 30 कार्यकर्ताओं ने नर्मदा उद्गम, स्नान कुण्ड, रामघाट,पुष्कर डेम जैसे महत्वपूर्ण स्थानो में स्वच्छता बनाये रखा साथ ही अपील किया गया की कोई भी श्रद्धालु माँ नर्मदा के पवित्र जल साफ रखे। संस्था का सातवां स्थापना दिवस का आयोजन सुदूर वन ग्राम गर्जनबीजा में बैगा जनजातीय के के बीच मनाया गया। जिसमे अरुण चटर्ची, डॉ. नागालिंगम, डॉ. हरिहरन, हरीशंकर,आनंद सागर रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशाल सद्भावना भोज,कम्बल, कपड़ा वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था द्वारा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। रामनिवास कुमार,तेजस्वा तिवारी, निशा पटेल अंसार अंसारी,हेमंत गौतम विकास बरेठा शामिल रहे। अयोजन में अध्यक्ष विकास चंदेल, कमलेन्द्र प्रताप, सागर, महेंद्र विश्वकर्मा, अलोक पाण्डेय, शंकर सिंह, सुरेश सिंह, रितेश कुमार, शिवांश, संदीप, गगन साहू, रामनारायण पटेल व श्रेयांस खरे सहित अन्य ने अपनी सेवा दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...