https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

ग्रापं पोंड़ी सीसी सड़क में रेता की जगह डस्ट का उपयोग, ग्रमीणो ने की शिकायत

राजेन्द्रग्राम। आदिवासी आँचल पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत पोड़ी में अच्छी सुविधा देने के लिए बनाई जा रही सीसी सड़क गुणवत्ता विहीन बनाये जाने की शिकायत ग्रमीणो ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है। बन रही सड़क को विभाग के जिम्मेदार लोग ने नजर रखना भी उचित नही समझा जिससे सरपंच, सचिव की सांठगांठ से 6.75 लाख रुपये की लागत से बन रही 238 मीटर सीसी सड़क में रेत की जगह डस्ट से डालकर ढलाई कर दिया गया। मानक अनुपात 1,3,6 की 1,6,5 के मासला की सड़क बनाई जा रही है। कार्य में लगे कारीगरो ने बताया की सरपंच सचिव के बताए अनुसार 1 तगाड़ी सीमेंट 6 तगाड़ी गिट्टी एवं 5 तगाड़ी रेत डालने को कहा गया है।
इस सम्बध में सरपंच संतोष टांडिया ने बताया कि रेता नही था इस लिए डस्ट से ढलाई करवाया गया है। गुणवत्ता की बात करे तो किसी से छुपा नही की इस समय पंचायतों में जमकर उहा पोह मची हुई है खजाना खाली करवाने में विभागीय अमला भी सहभागिता निभाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है,कमीशन की लालच में आंख कान बन्द विभागीय अमला घटिया निर्माण कार्य को अनदेखी करने में लगे हुऐ है।
इंजीनियर चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि मुझे पता चला था तो मै सरपंच सचिव को डस्ट डालने के लिए मना कर दिया हूँ।

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपी सिंह ने कहा मैं स्टाप को भेजवाकर जांच करवा लेता हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...