https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को पीएस भोपाल ने किया निलम्बित

पूर्व मामलों सहित हाल के दिनों में विभाग में हुए विवाद में की गई कार्रवाई

अनूपपुरकलेक्टर कार्यालय(आदिवासी विकास विभाग) अनूपपुर में सहायक आयुक्त की कुर्सी पर अपना वर्चस्व और शासन के द्वारा जारी किए गए स्थानांतरण आदेश के विरूद्ध अपना कार्यभार ग्रहण नहीं करने के मामले में मप्र आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने 5 फरवरी को आदेश जारी कर पीएन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त वर्तमान अनूपपुर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही निलबंन की अवधि में इनका मुख्यालय सम्भागीय कार्यालय जबलपुर किया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा पीएन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त वर्तमान अनूपपुर को 6 दिसम्बर 2019 को सहायक आयुक्त बड़वानी के पद पर पदस्थापित किया गया था। लेकिन आजतक पीएन चतुर्वेदी द्वारा अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है। जो शासनदेशों के अवहेलना की श्रेणी में आता है। इस कदाचार के फलस्वरूप पीएन चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...