https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

ताप विद्युत गृह चचाई का विधानसभा समिति ने किया निरीक्षण

सीएसआर मद का जनहित में उपयोग के दिए निर्देश
अनूपपुरमध्यप्रदेश विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति अध्ययन दौरा के तहत बुधवार शाम अनूपपुर पहुंच गुरूवार को अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का निरीक्षण एवं अधिकारियों से चर्चा की। समिति के सभापति लक्ष्मण सिंह, सदस्य नीना विक्रम वर्मा,जालम सिंह पटेल, संजय यादव,बहादुर सिंह चौहान ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर,जिला योजना समिति के सदस्य जयप्रकाश अग्रवाल, ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता एन.के.तिवारी सहित जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहे। समिति के सभापति लक्ष्मण सिंह एवं सदस्यों को अमरकंटक ताप विद्युत गृह की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए ताप गृह के अधिकारियों ने विद्युत गृह के इतिहास, प्रचलित इकाई, तकनीकी डाटा, उत्पादन आंकडे, कोयले की आपूर्ति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई।
सभापति ने सीएसआर(औद्योगिक सामुदायिक सामाजिक दायित्व) के तहत पेयजल, विद्युत, सड़क एवं शैक्षणिक तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुविधा विस्तार के लिए मद का बेहतर उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक से परामर्श कर सीएसआर का उपयोग होना चाहिए।

विधायक अनूपपुर ने बताया कि ताप विद्युत गृह चचाई में 40 वर्ष पूर्व 30 मेगावाट की 2 यूनिट को स्थापित किया गया था जो सतत् उत्पादन कर अपना उपयोगी कार्यकाल 25 वर्षों से अधिक समय पूर्व करने के पश्चात् वर्ष 2009 को इकाई का परिचालन समाप्त कर दिया गया। वर्तमान में 210 मेगावाट की 1 यूनिट कार्यरत है जो उनके ही प्रयासों से स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 660 मेगावाट की नवीन विद्युत इकाई के निर्माण के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। परियोजना की अनुमानित लागत 4665.87 करोड़ आंकी गई है। नई इकाई के लिए सतत् प्रयासरत है। उन्होंने सीएसआर मद से अस्पताल,स्मार्ट क्लास के संचालन, सड़क, पानी व आंगनबाड़ी केन्द्रों को दुरूस्त करने के लिए ताप विद्युत गृह के अधिकारियों से अपेक्षा की। विधायक ने पावर प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों के शोषण का मुद्दा उठाते हुए प्रबंधन से मजदूरों को निर्धारित मजदूरी दर का भुगतान कराने को कहा। साथ ही निर्धारित मजदूरी दर का भुगतान न करने वाले ठेकेदारों के विरूद्घ कार्यवाही करने की बात कहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...