https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने नपा पसान में मुख्यमंत्री शहरी पेय जल योजना का किया भूमिपूजन

32 करोड़ लागत में 5600 परिवारों के 30 हजार नागरिकों को घर में मिलेगा शुद्ध पेय जल
अनूपपुर युवाओं को सशक्त करना शासन की प्राथमिकता है। ऐसे युवा जिनके पास रोजगार नहीं है उन्हें रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं प्रशिक्षण उपरांत रोजगार मुहैया कराया जाएगा। युवा पीढ़ी को सशक्त करना आज सबसे बड़ी चुनौती है युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन अनवरत प्रयासरत है। सशक्त युवा से ही सशक्त प्रदेश का निर्माण होगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने जिले की नपा पसान में 32 करोड़ लागत की मुख्यमंत्री शहरी पेय जल योजना का सोमवार 03 फरवरी को भूमिपूजन के दौरान कहीं। इस योजना में पसान नगरपालिका के 5600 परिवारों के लगभग 30 हजार नागरिकों को घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना में शासन द्वारा शीघ्र ही परिवर्तन किए जाने है जिसके फलस्वरूप हर वार्ड में से 4 युवक युवतियों को रोजगार की गारंटी प्रदान की जाएगी तथा उन्हें भुगतान नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा कराया जाएगा। शहरी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु महिलाओं के समूहों का गठन किया जाएगा एवं रोजगार स्वरोजगार हेतु 10 हजार रुपए उपलब्ध कराए जाएँगे। अच्छे परिणाम प्राप्त होने पर 50 हजार एवं सतत रूप से उत्कृष्ट कार्य करने पर समूह को 1 लाख रुपए की राशि मुहैया कराई जाएगी।
उन्होने कहा ऐसे शहरी परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं एवं आवासविहीन हैं, किंतु आवासीय पट्टा न होने के कारण आवास हेतु अनुदान का लाभ नही प्राप्त कर पा रहे हैं। उन सभी को मुख्यमंत्री आवास मिशन अंतर्गत आवासीय पट्टे उपलब्ध कराए जाएँगे। साथ ही भवन निर्माण हेतु 2.5 लाख की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु रखी गई माँगो की प्राथमिकता के साथ पूर्ति करने की बात कही और कहा बिसाहूलाल सिंह क्षेत्र की समस्याओं के प्रति सजग हैं और नियमित रूप से सम्बंधित विभागों से सम्पर्क में रहते हैं। विधायक ने नगरपालिका पसान हेतु 3 करोड़ की लागत का ऑडिटोरीयम, तालाब के सौंदर्यिकरण हेतु 50 लाख की राशि एवं मंगल भवन के निर्माण हेतु आवश्यक राशि प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया। जिसपर मंत्री द्वारा समस्त माँगो पर प्राथमिकता से कारवाई करते हुए बजट उपलब्ध कराने की बात कही गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...